उत्तराखंड सरकार को केंद्र से बड़ा झटका, एयर एम्बुलेंस के प्रस्ताव को नकारा
देहरादून: उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत की सरकार को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश सरकार ने गंभीर मरीजों के इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा की मांग की थी। लेकिन, प्रदेश सरकार की इस मांग को केंद्र सरकार ने सिरे से नकार दिया है।
बता दें, उत्तरखंड में एयर एंबुलेंस के लिए एनएचएम के तहत प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था। केंद्र ने इस पत्र भेज कर अवगत कराया कि इस साल एनएचएम में एयर एंबुलेंस सेवा को अनुमति नहीं दी गई। सरकार की गंभीर मरीजों और आपदा के लिए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने की योजना थी।
एयर एम्बुलेंस के प्रस्ताव को केंद्र द्वारा ठुकराए जाने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है। डॉ हृदयेश ने कहा राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है, टीकाकरण निशुल्क होना चाहिए था। डॉक्टरों से लेकर नर्सों तक की कमी बनी हुई है, राज्य सरकार इन अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है और केंद्र ने भी राज्य सरकार की मदद नहीं की है। डबल इंजन की सरकार फेल है। पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलनी चाहिए थी।