Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य
यूपी में थमी कोरोना की रफ़्तार, सीएम योगी ने दिए जनरल OPD सेवाओं को खोलने के आदेश
लखनऊ: उत्तरप्रदेश में कोरोना की रफ़्तार लगातार कम होती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 3 टी रणनीति से प्रदेश में वायरस काबू में हैं। पिछले दो महीने में पहली बार यूपी में 1500 से कम केस दर्ज किए गए हैं।
कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज करने के बाद योगी सरकार ने अस्पतालों की जनरल OPD सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया है। यूपी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ओपीडी की आज से शुरुआत होने जा रही है। पिछले तक़रीबन दो महीने से आम जनमानस के लिए ओपीडी सेवाएं बंद हैं।
कोरोना की दूसरी लहर की चाल मंद होने पर शासन ने OPD सेवाओं को आमजन के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं। नए निर्देश के मुताबिक, सर्जिकल ओपीडी को भी शुरू कर मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे, ताकि गर्भवती महिलाओं को कोई समस्या न हो।