सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से वैक्सीनेशन की मांगी विस्तृत रिपोर्ट, कहा- वैक्सीन कब-कब खरीदी गई, पूरी रिपोर्ट दें
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी से उबरने के लिए टीकाकरण अभियान जोरो-शोरों से चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने सम्बोधन में कई बार कहा है कि कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है। लेकिन, कई जगहों पर वैक्सीन की कमी की वजह से सेंटर्स बंद करने पड़े। टीकाकरण को लेकर मामला अब देश की सबसे बड़ी अदालत में है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से टीकाकरण नीति के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वैक्सीन कब-कब खरीदी गई, इस संबंध में पूरी डिटेल बताएं। कोर्ट ने टीकाकरण अभियान के पहले तीन चरणों में पात्र व्यक्तियों के मुकाबले टीका लेने वाली (एक डोज और दोनों डोज के साथ) आबादी के प्रतिशत पर आंकड़ा मांगा है।
केंद्र सरकार को अब तक के सभी तरह की कोरोना वैक्सीन (Covaxin, Covisheeld and Sputnik V) की खरीदारी को लेकर भी पूरी जानकारी देनी होगी।