जिओ और गूगल की पार्टनरशिप वाला 5G स्मार्टफोन इस महीने हो सकता है लॉन्च, जाने खासियत
नई दिल्ली: रिलायंस जिओ के पहले 5G फ़ोन का इंतज़ार करोडो लोगों को है। Jio और Google दोनों ने मिलकर इस नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। जिसकी कीमत काफी कम होगी। इस फोन की खासियत ये होगी, कि इसमें यूजर्स को कम कीमत में सस्ता डाटा मिलेगा।
पिछले साल जियो ने कहा था कि वह सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी और इसके लिए वह गूगल के साथ काम कर रही है। गूगल ने भी इस बात की पुष्टि की थी। गूगल के साथ पार्टनरशिप की वजह से यह भी कंफर्म हो गया है जियो का पहला 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन का होगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जियो के 5जी स्मार्टफोन की कीमत 2,500 रुपये होगी। बता दें कि फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है।
बता दें, सुंदर पिचाई ने कहा कि डिजिटाइजेशन की मुहिम को तेज करने के लिए हमने पिछले पांच सालों में 75,000 रुपये के निवेश का प्लान पेश किया था। भारत के नए डिजिटल नियमों के बारे में बात करते हुए सुंदर पिचाई ने कहा कि Google स्थानीय कानूनों को मानने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सरकार के साथ तालमेल बनाए रखेगा।