यूपी चुनाव से पहले भाजपा एक्टिव, बीएल संतोष ने ट्वीट कर की सीएम योगी की तारीफ
लखनऊ: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी काफी सक्रीय हो गयी है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने मंगलवार को यूपी के मंत्रियों से योगी सरकार के कार्यों की समीक्षा की थी। आज दिल्ली लौटने के बाद उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की है।
बीएल संतोष ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि पांच हफ्तों में उत्तर प्रदेश ने नए दैनिक मामलों की संख्या में 93% की कमी की… याद रखें कि यह 20+ करोड़ आबादी वाला राज्य है। जब नगर पालिका के सीएम 1.5 करोड़ आबादी वाले शहर का प्रबंधन नहीं कर सके, तो योगीजी ने काफी प्रभावी ढंग से महामारी को संभाला है।
बता दें, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राज्य सरकार के खिलाफ बन रहे माहौल पर रोक लगाते हुए योगी आदित्यनाथ के पीछे अपना समर्थन बढ़ाया है। यह जानते हुए कि उत्तर प्रदेश में बंटा हुआ घर बीजेपी को महंगा पड़ सकता है, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने नेताओं को आश्वासन दिया है कि उनकी बात सुनी जाएगी। हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने यह भी साफ कर दिया कि पार्टी की छवि की कीमत पर कोई असहमति नहीं हो सकती है।