Main Slideप्रदेशस्वास्थ्य
यूपी के 12 जिलों में कोविड-19 आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए बीएसएल-2 स्तर की पैथालाॅजी बनेगी
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में 12 जनपदों में कोविड-19 आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्टिंग हेतु बी0एस0एल0-2 स्तर की पैथालाॅजी के निर्माण हेतु शासन ने परीक्षित लागत रू0 255.65 लाख की मंजूरी देते हुए प्रथम किश्त के रूप में रू0 127.82 लाख अवमुक्त करने की स्वीकृति दे दी है।
शासन की स्वीकृति के अनुक्रम में ये टेस्टिंग प्रयोगशाला जनपद औरैया, अमेठी, देवरिया, मऊ, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, बुलन्दशहर, कासगंज, सीतापुर, महोबा, कुशीनगर तथा बिजनौर कुल 12 जनपदों में स्थापित की जायेंगी।