Main Slideतकनीकीराष्ट्रीयव्यापार
फेसबुक, गूगल के बाद अब ट्विटर ने भी भरी हामी, कहा- भारत सरकार की नई गाइडलाइन्स मानने को हैं तैयार
नई दिल्ली: भारत सरकार की नई आईटी गाइडलाइन्स को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया। लेकिन अब तमाम विरोध के बाद फेसबुक, गूगल और अब ट्विटर ने भी इन गाइडलाइन्स को मानने के लिए हामी भर दी है।
बता दें, ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट में बताया कि उसने सुचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 को मान लिया है। साथ ही, 28 मई को ही उसने शिकायत अधिकारी को भी नियुक्त कर दिया है, हालांकि ट्विटर ने शिकायत अधिकारी के नाम के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
कोर्ट ने कहा कि यदि डिजिटल मीडिया संबंधी नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों पर रोक नहीं लगाई गई है तो ट्विटर को इनका पालन करना होगा। इस टिप्पणी के साथ ही न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने अधिवक्ता अमित आचार्य की याचिका पर केंद्र और सोशल मीडिया मंच ट्विटर को नोटिस जारी कर उन्हें अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।