Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

केशव प्रसाद मौर्य का निर्देश, ग्राम सड़क योजना के जरिए ग्रामीण मार्गों के कार्यों में और तेजी लाई जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण मार्गों के कार्यों में और अधिक तेजी लाई जाए तथा जहां भी निर्माण कार्य हो रहे हैं, वहां पर कोविड-19 प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएमजीएसवाई के तहत वर्ष 2017- 18 से 2019-20 तक 486 मार्गों का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया गया, इनकी लंबाई 365.37 किलोमीटर है और इन कार्यो पर रु० 1842.70 करोड़ की धनराशि की गई । वर्ष 2020 -21 में लोक निर्माण विभाग के अधीन 84 मार्ग, जिसमें 11 सेतु भी सम्मिलित हैं ,जिनकी लंबाई 772.35 किलोमीटर है ,के चैड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य 450 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है , जिसमें वित्तीय वर्ष के अंत तक 46 मार्ग ,जिनकी लंबाई 395.41 किलोमीटर है, को पूर्ण करा लिया गया है ,इस कार्य पर 242.94 करोड रुपए की धनराशि व्यय की गयी है और शेष कार्य प्रगति पर हैं। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरियाडिक रिनीवल वर्ष 2020-21 के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के 32 जनपदों के 420 मार्ग, जिनकी लंबाई 1100.434 किलोमीटर है,के कार्य रू०103.63 करोड़ की लागत से कराए जा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यो को निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए तथा मानको और गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close