Main Slideउत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा हुई निरस्त

लखनऊ। योगी सरकार ने कोरोना महामारी को देखते यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया है। यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने इस बात की जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण से फैली हुई महामारी के कारण उत्पन्न हुई असाधारण परिस्थितियां में, व्यापक छात्र हित तथा जनहित में, प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021 में निर्धारित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से 29,94,312 बच्चे आच्छादित होंगे।

कक्षा 10 के बच्चों का कक्षा 11 में प्रोन्नति के विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पहले ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि कोरोना के चलते CBSE और ICSE की तर्ज पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त हो सकती हैं। परीक्षा निरस्त कर छात्र-छात्राओं को प्रोमोट किया जा सकता है।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थी। लेकिन, कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया। यूपी बोर्ड विश्व का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close