मायावती पर टिप्पणी करना रणदीप हुड्डा को पड़ा भारी, UN ने एंबेसडर के पद से हटाया
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा विवादों में घिर गए हैं। अभिनेता को उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आपत्तिजनक कमेंट करना महंगा पड़ गया है। शुक्रवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक्टर की गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही है। लोगों ने उनके जोक को सेक्सिस्ट और जातिवादी बताया है।
सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा का एक वीडियो बीते दिन से वायरल हो रहा है। इसमें वे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में ट्विटर पर अरेस्ट रणदीप हुड्डा ट्रेंड हो रहा है। बसपा और मायावती समर्थ लगातार एक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि रणदीप हुड्डा का बयान सिर्फ मायावती और दलित विरोधी नहीं बल्कि महिला विरोधी भी है। इस पूरे मामले पर अभी तक रणदीप की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। अब ये देखने वाली बात होगी की रणदीप इस पर कब और क्या सफाई देते हैं।