Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी का भारत में उत्पादन शुरू, हर साल बनेंगे 10 करोड़ डोज़

नई दिल्ली: रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड और पैनेसिया बायोटेक ने कोरोना की वैक्सीन स्पुतनिक-वी का भारत में उत्पादन शुरू कर दिया है। भारत की पैनेसिया बायोटेक अब हर साल देश में 10 करोड़ डोज बना सकेगी। बता दें, रूस द्वारा विकसित यह कोरोना रोधी वैक्सीन कोरोना के खिलाफ बड़ी कारगर मानी गई है।

भारत में तैनात रूसी उप राजदूत ने कहा, ”हमारी निरंतर मानवीय सहायता दर्शाती है कि कोरोना की अभूतपूर्व चुनौती का सामना कर रहे भारतीय लोगों के साथ हमारी एकजुटता कितनी मजबूत है। हम WHO, G20 और BRICS जैसे बहुपक्षीय प्रारूपों के ढांचे में भी सहयोग कर रहे हैं।”

आरडीआईएफ ने बयान में कहा कि पैनेसिया बायोटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन का पहला बैच क्वालिटी कंट्रोल्स के लिए, स्पुतनिक वी को विकसित करने वाले रूस के इंस्टीट्यूट गैमेलिया को भेजा जाएगा। फुल स्केल प्रोडक्शन इस साल गर्मियों में शुरू होने की उम्मीद है। पैनेसिया बायोटेक कई तरह की दवाओं और वैक्सीन की उत्पादन करती है। इसकी स्थापना 1984 में हुई थी और यह 1995 में पैनेसिया बायोटेक लिमिटेड के नाम से सूचीबद्ध हुई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close