Main Slideप्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मरीजों को अब जाना होगा कोविड सेंटर, होम आइसोलेशन की सुविधा खत्म

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना मरीजों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। अब वायरस से संक्रमित नए मरीजों को कोविड सेंटर जाना होगा। यहाँ होम आइसोलेशन की सहूलियत को खत्म कर दिया गया है। दरअसल, सरकार को जानकारी मिल रही थी कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के कारण कई जगह पर कोरोना का प्रसार हो रहा है। इस वजह से यह फैसला लिया गया है।

महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि भले ही केस कम हो रहे हैं, लेकिन सावधानियां अभी बरतनी है, कई बार शिकायत मिल रही थी कि होम आइसोलेशन का पालन मरीज ठीक से नहीं कर रहे हैं, इस वजह से उनके घर वालों के साथ आस-पास के लोग भी संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे में बाकी लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए मरीजों को अब कोविड सेंटर में रहना होगा।

होम आइसोलेशन को खत्म करने का फैसला उस वक्त आया है, जब महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ गिर रहा है। अब अस्पतालों और कोविड सेंटर पर दबाव कम हुआ है। इसी वजह से होम आइसोलेशन को खत्म करके अब नए मरीजों को कोविड सेंटर में एडमिट करने का फैसला लिया गया है, जिससे उन पर ध्यान रखा जाएगा और बाकी लोगों में संक्रमण का खतरा भी कम होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close