Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

योगी सरकार की 3टी रणनीति का असर, यूपी में कम हुई कोरोना की रफ़्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब काबू में दिख रही है। योगी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति से प्रदेश में लगातार कोविड-19 के नए मामले में गिरावट दर्ज की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3981 संक्रमण के नए मामले आए हैं। जो कि रविवार को आए संक्रमित मामलों से 900 कम हैं। प्रदेश सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए एग्रेसिव टेस्टिंग का सहारा ले रही है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.26 लाख टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में पिछले 23 दिनों में 234000 मामले कम हुए हैं। इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 76700 है। बता दें कि यूपी की आबादी करीब 25 करोड़ है।

जहां संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। वहीं, महाराष्ट्र में 26000 केस, बेहद छोटे राज्यों जम्मू कश्मीर में 3600 और उत्तराखंड में 3800 नए मामले सामने आए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close