देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के नए केस, बीते 24 घंटे में 2,22,315 आए नए मामले
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले में लगातार कम हो रहे हैं लेकिन बढ़ती मौत का आंकड़े ने लोगों की चिंताए बढ़ा दी हैं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आए।
इसी के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई। पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (24 मई) को बताया कि इससे पहले देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे।
वहीं, कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 27,20,716 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है।