बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम नितीश ने ट्वीट कर दी जानकारी
पटना: बिहार में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसकी वजह से वायरस से जंग जितने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसपर विचार के लिए सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही संकेत दे चुके थे।
बता दें , बैठक के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। आगे लॉकडाउन के तीसरे चरण में क्या छूटें दी जाएगी और कौन से प्रावधान कड़े किए जाएंगे, इसकी घोषणा अभी होनी बाकी है।
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लगाए गए लाॅकडाउन की फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। लाॅकडाउन के अच्छे प्रभाव और कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए बिहार में इसे 25 मई से आगे और एक सप्ताह के लिए अर्थात एक जून, 2021 तक जारी रखने का फैसला लिया गया है।