ओलंपियन सुशील कुमार हत्या के आरोप में गिरफ्तार, 18 दिनों से थे फरार
नई दिल्ली: सागर धनखड़ की हत्या के आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने उनके साथी अजय कुमार के साथ मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
सुशील इकलौते हिंदुस्तानी हैं जिन्होंने दो ओलंपिक मेडल जीते हैं। उनके नाम वर्ल्ड टाइटल है, वह कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 बार गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने रविवार को बताया कि सुशील कुमार (38) और उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील (48) को मुंडका से गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख रुपये और अजय पर 50,000 रुपये का इनाम रखा था।
दरआसल सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा 4 मई की रात को राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गयी मारपीट में सागर राणा की मौत हो गयी थी, वहीं सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये थे।