दिल्ली में फिर एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, 31 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अब काफी हद तक कम हो गया है। यहां संक्रमण की दर अब 3 फीसदी से नीचे आ गई है। इसके बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है।
बता दें, दिल्ली में लॉकडाउन 24 मई की सुबह खत्म हो रहा था जिसको अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को पहला लॉकडाउन लगाया, जिसे कई बार बढ़ाया गया है और आखिर बार इससे पहले 16 मई को लॉकडाउन बढाने की घोषणा की गई थी।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक महीने में दिल्ली के अनुशासन की वजह से कोरोना की लहर कमजोर होती नजर आ रही है। अप्रैल में 36% संक्रमण दर पहुंच गयी थी, आज कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को पिछले 24 घंटे में 1600 केस सामने आए हैं।