Main Slideप्रदेशराजनीति

1 जून से चरणबद्ध तरीके से मध्य प्रदेश होगा अनलॉक, शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होता दिख रही है। नए केस में कमी आने के बाद अब राज्य सरकार की ओर से लोगों को लॉकडाउन से राहत देने की तैयारी शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से संबंधित राज्य की जनता के लिए एक बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक होना शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते, हमें धीरेःधीरे अनलॉक करना होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रामकता दर घटकर पांच फीसदी हो गई है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है और अब 90 फीसदी हो गई है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में यहां 4,384 केस सामने आए। इंदौर में 40 दिन बाद गुरुवार को एक हजार से कम संक्रमित आए। इससे पहले 11 अप्रैल को यहां 923 केस आए थे। संक्रमण दर 7 दिन में 12% से घटकर 6% से भी कम हो गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close