दिल्ली में कोरोना केस लगातार हो रहे कम, संक्रमण दर 3.58 तक पहुंचा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमती नजर आ रही है। राज्य में नए केस में लगातार गिरावट जारी है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के नए मामले घटकर 2200 तक आ पहुंचे हैं। इसी के साथ अब संक्रमण दर भी घटकर 3 फीसदी पर पहुंच गई है। राहत की बात यह भी है कि आज मृतकों की संख्या 200 से कम रही।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 2260 नए मरीज मिले हैं, वहीं 182 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब संक्रमण दर घटकर 3.58 प्रतिशत पर आ गई है, जो शुक्रवार को 4.76 थी।
बता दें कि कुछ समय पहले तक दिल्ली में कोरोना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे थे। पॉजिटिविटी रेट ज्यादा होने की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था।