Main Slideप्रदेश
यौन शोषण मामले में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को मिली 48 घंटे की कस्टडी पैराेल
नई दिल्ली: दो महिलाओं के साथ बलात्कार के दोष में 20 साल की जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए 48 घंटे की पैरोल मिल गई। शुक्रवार को जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।
जेल अधिकारी ने कहा, ‘हम शाम तक जानकारी साझा करेंगे। जेल के हर कैदी को पैरोल पाने का अधिकार है और राम रहीम को प्रशासन और पुलिस से फीडबैक लेने के बाद छुट्टी दी गई है। हमने पिछले साल भी उसे एक दिन की पैरोल दी थी।’
राम रहीम 25 अगस्त 2017 से सुनारिया जेल में बंद है। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 2 साध्वियों से रेप मामले में 28 अगस्त 2017 को 10-10 साल की सजा सुनाई थी। बाद में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा हुई। तभी से राम रहीम इस जेल में बंद है।