अब सिंगापुर और यूएई के बच्चों को लगेंगे कोरोना के टीके, मिली मंजूरी
नई दिल्ली। सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 12 से 15 साल के बच्चों को फाइजर-बायोनटेक की कोरोना वैक्सीन दिए जाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले अमेरिका और कनाडा में कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने की मंजूरी मिल चुकी है।
इन देशों के अलावा यूरोपियन मेडिकल एजेंसी बच्चों को फाइजर की वैक्सीन दिए जाने पर विचार कर रही है। यह फैसला ऐसे वक्त लिया गया है, जब बीते साल की तुलना में इस साल कोरोना संक्रमण बच्चों में भी तेजी से फैलता दिख रहा है।
भारत में भी दावा किया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए कहर साबित हो सकती है। भारत में अभी तक बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली है।
सिंगापुर में फाइजर की वैक्सीन अभी तक सिर्फ 16 साल या उससे ज्यादा के किशोरों को दी जा रही थी। हाल के कुछ हफ्तों में सिंगापुर के स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद सिंगापुर ने स्कूल बंद करने का ऐलान किया।