Main Slideप्रदेश
दिल्ली से आई राहत भरी खबर, 24 घंटे में आए 3,231 नए केस
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चेन टूटती नजर आ रही है। राज्य में लगातार कोरोना के मामले घटते नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,231 नए केस सामने आए हैं और 233 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
एक अप्रैल के बाद से दिल्ली में ये सबसे कम केस का आंकड़ा है। एक अप्रैल को 2790 केस आए थे। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 7 हजार 831 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए। साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 95.5 फीसदी हो गई है।
7 अप्रैल के बाद से ये दर सबसे ज्यादा है, 7 अप्रैल को रिकवरी दर 95.57 फीसदी थी। वहीं संक्रमण दर घटकर 5.5 फीसदी हो गई है। गौरतलब है कि 6 अप्रैल के बाद से संक्रमण दर सबसे कम है, 6 अप्रैल को संक्रमण दर 4.93 फीसदी थी। वहीं 24 घंटे में 233 की मौत के बाद कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 22,579 हो गया है।