Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
योगी सरकार ने पशु स्वास्थ सेवाओं के विस्तार हेतु 520.763 रुपये धनराशि की दी स्वीकृति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवायें तथा पशु स्वास्थ्य के लिए पशु स्वास्थ्य विस्तार की जिला योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 520.763 रुपये (पांच करोड़ बीस लाख छिअत्तर हजार तीन सौ रुपये) की धनराशि स्वीकृत की है।
पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का आहरणध्व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं मदों में योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाये।