Main Slideमनोरंजन
रवीना टंडन से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी बेटी, तस्वीर देख हार बैठेंगे दिल
![BOLLYWOOD NEWS](https://liveuttarakhand.com/wp-content/uploads/2021/05/article-l-20191233811480542485000.jpg)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बेहद खूबसूरत हैं। एक्ट्रेस तीन बेटियों और एक बेटे की मां हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बड़ी दो बेटियों को गोद लिया है। एक्ट्रेस की तरह ही खूबसरत उनकी बेटियां भी हैं। उनकी छोटी बेटी राशा थडानी का तो जवाब नहीं है। अपने टीनेज में ही वे कई दिलों की धड़कन बन गई हैं। अपनी मां की तरह ही राशा ग्लैमरस और स्टाइलिश भी हैं।
रवीना टंडन की छोटी बेटी राशा थडानी बचपन से ही पोजर हैं। बचपन में वे जितनी क्यूट थीं अब बड़ी होकर उतनी ही खूबसूरत लगने लगी हैं। राशा को देखकर यही कहेंगे कि वे भी बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने के लिए परफेक्ट ब्यूटी हैं।
राशा अभी 16 साल की हैं और अपने टीनेज डेज को खूब एंजॉय कर रही हैं। राशा थडानी मां की तरह एक्टिंग नहीं बल्कि म्यूजिक में इंट्रेस्टेड हैं।वे गाना गाने के साथ ही इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाती हैं।