Main Slideखेल
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड को दे डाली सन्यास लेने की धमकी
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई में सीमित ओवरों की एक सीरीज होनी है। लेकिन इससे पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और वहां के बोर्ड के बीच एक विवाद की स्थिती बनी हुई है। बात इतनी बढ़ गई है कि श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने बोर्ड से संन्यास लेने तक की धमकी दे डाली है।
दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने एक नया अंक आधारित ग्रेडिंग सिस्टम है। इस सिस्टम के अनुसार श्रीलंकाई क्रिकेटरों की सालाना कमाई का आकलन किया जाएगा। ये बात खिलाड़ियों को पसंद नहीं आई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट निगोशिएंस में खिलाडि़यों के प्रतिनिधि निशान के हवाले से कहा कि हर खिलाड़ी का व्यक्तिगत रूप से मानना है कि उन्हें अंक देने की प्रक्रिया का हिस्सेदार बनाया जाना चाहिए।