शेयर बाजार की शानदार शुरुवात, मार्केट खुलते ही सेंसेक्स ने मारी उछाल
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के हफ्ते की शुरूआत हरे निशान के साथ हुई है। सोमवार को बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स में 258 अंकों का उछाल देखने को मिला और इस तेजी के साथ सेंसेक्स 48,990.70 पर खुला।
इसके बाद सुबह 10.15 बजे तक सेंसेक्स 521 अंकों की उछाल के साथ 49,256 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 79 अंकों की तेजी के साथ 14,756.25 पर खुला और सुबह 10.15 बजे तक 142 अंकों की उछाल के साथ 14,819 पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक और पीएसयू बैंक सूचकांक में 2-2 फीसदी की बढ़त देखी गई। फार्मा, मेटल और आईटी शेयरों में बिकवाली देखी गई।
Kotak महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी की वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख (इक्विटी शोध) शिवानी कुरियन के मुताबिक इस हफ्ते बाजार की नजर टीकाकरण की गति, संक्रमितों की संख्या और कंपनी प्रबंधन की स्थिति पर टिकी है। इसके अलावा निवेशकों का सोमवार को जारी होने वाले थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर भी ध्यान होगा।