उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 25 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर का कहर उत्तराखंड कम होता नहीं दिख रहा है। लगातार बढ़ कोरोना के नए मामलों को देखते हुए तीरथ सिंह रावत की सरकार ने एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।
अब राज्य में 18 मई से 1 हफ्ते और पाबंदियां जारी रहेंगी। सरकार के इस फैसले के मुताबिक कर्फ्यू में पहले की तरह की पाबंदियां जारी रहेंगी। उत्तराखंड में फल-सब्जी, डेयरी और किराने की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक पहले की तरह ही खुली रहेंगी।
इस दौरान शॉपिंग मॉल और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि इस दौरान वैक्सीनेशन का काम पहले की तरह चलता रहेगा। बता दें कि बीते दिन यानी रविवार को कोरोना के कुल 4 हजार 496 नए केस सामने आए थे।
राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 78 हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तराखंड में 78802 कोविड के सक्रिय मामले हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 4811 लोगों की जान जा चुकी है।