Main Slideप्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

दिल्ली में तेजी से कम हो रहे हैं कोविड-19 के मामले, 24 घंटे में आए इतने केस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 6500 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 337 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में लगातार कम हो रहे केस के बाद अब राजधानी में एक्टिव केस की संख्या घटकर 66 हजार 295 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल केस बढ़कर 13,87,411 हो गए हैं। वहीं इलाज के बाद अब तक 12,99,872 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 21,244 हो गया है। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 11.32 फीसदी हुई. जो 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। 11 अप्रैल को संक्रमण दर 9.43 फीसदी थी।

वहीं, होम आइसोलेशन में इस वक्त 42,484 मरीज हैं। रिकवरी दर की बात करें तो दिल्ली में ये बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई है। 12 अप्रैल को भी रिकवरी दर 93.28 फीसदी थी. बीते 24 घंटे में 56,811 टेस्ट हुए, इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,82,26,667 हो गया है। इसमें RTPCR टेस्ट 46,774 और एंटीजन 10,037 हुई है। दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 57,179 है।

वहीं दिल्ली का कोरोना डेथ रेट 1.53 फीसदी है। इसके साथ ही केजरीवाल ने ऐलान किया हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। हमने दिल्ली के हर जिले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है, लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close