Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य
सीएम योगी ने ब्लैक फंगस के सम्बन्ध में सरकारी आवास पर की बैठक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि ब्लैक फंगस से निपटने के लिए सभी प्रकार की दवाइयों का इंतजाम होना चाहिए। साथ ही, जनपदों में चिकित्सकों को भी इस संबंध में समुचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।
इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। प्रदेश के अस्पतालों के डॉक्टरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया आज चार बजे से शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस की बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं।