Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य

सीएम योगी का दावा कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार है उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर हम जल्द काबू पा लेंगे। पिछले 12 दिन में एक लाख छह हजार एक्टिव केस कम हुए हैं। संभावित तीसरी लहर से लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। इस क्रम में प्रदेश के हर जनपद में महिलाओं और बच्चों के लिए अलग अस्पताल के साथ-साथ पीडियाट्रिक आईसीयू की व्यवस्था की जा रही है।

सीएम योगी बृहस्पतिवार को लगभग नौ घंटे आगरा, अलीगढ़ और मथुरा जनपद के प्रवास पर रहे। कोविड से जुड़ी व्यवस्थाओं-तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ अफसरों-जनप्रतिनिधियों से फीडबैक भी लिया। कोरोना संक्रमितों से गांव जाकर सीधे बातचीत भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा- ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति पर ‘अर्ली एंड एग्रेसिव कैंपेन’ चलाया गया, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। कान्टेक्ट ट्रेसिंग को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इससे हम संक्रमित व्यक्तियों की जल्द पहचान कर सकेंगे, जो कोरोना की चेन तोड़ने में कारगर सिद्ध होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close