सीएम योगी का निर्देश, स्वास्थ विभाग की टीम होम आइसोलेशन वाले मरीजों से निरंतर बनाए रखे संवाद
लखनऊ: यूपी में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए सीएम योगी लगातार स्वास्थ विभाग की टीमों के साथ बैठक कर रहे हैं और हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने इस घातक महामारी से जंग जितने के लिए होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों से निरंतर संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि हम सब लोगों को कोरोना महामारी से सामूहिक रूप से लड़ना होगा। कोई भी ऐसी बात न कहें, जिससे हेल्थ वर्कर्स या फिर कोरोना वॉरियर्स का मनोबल कमजोर हो। इसके साथ ही उन्होंने संक्रमितों की ट्रेसिंग के साथ जांच का दायरा बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 12 दिन में 1 लाख 6 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं। इस समय 2 लाख 4 हजार एक्टिव केस हैं। यूपी में चार करोड़ 36 लाख टेस्ट हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय ढाई लाख तक टेस्ट हर रोज किये जा रहा है। मार्च तक सवा लाख प्रतिदिन की क्षमता थी। हमने टेस्टिंग की क्षमता करीब दोगुना बढ़ाई है।