चित्रकूट जेल में फायरिंग से मचा हड़कंप, कैदी अंशुल ने मुख़्तार अंसारी के करीबी मेराजुद्दीन को किया ढेर
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में फायरिंग से हड़कंप मचा गया है। सूत्रों के मुताबिक दो गुटों के बीच शूटआउट हुआ था। जिसमें दो बदमाश मौके पर ही ढेर हो गए। जेल में मौजूद कैदी अंशुल दीक्षित ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मेराजुद्दीन और मुकीम काला की हत्या कर दी। बदमाश मेराजुद्दीन माफिया मुख़्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है।
बता दें, गोलीकांड में मारा गया मुकीम काला पश्चिमी उत्तरप्रदेश का बड़ा बदमाश था। वहीँ, पुलिस की कार्रवाई में अंशुल दीक्षित भी जेल में ही मारा गया। चित्रकूट जेल की घटना में मृत मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अली को जिला जेल बनारस से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करके चित्रकूट जेल लाया गया था। जबकि दूसरे मृत कैदी मुकीम काला को जिला जेल सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर चित्रकूट जेल लाया गया था।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार जेल में निरुद्ध अंशुल दीक्षित को कहीं से कट्टा मिल गया। इसके बाद उसने यहां बंद मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अली और मुकीम उर्फ काला पर गोली चला दी। हमले में दोनों की मौत हो गई। मुकीम काला पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मुकीम काला वही अपराधी है, जिसने एनआईए के अफसर तंजील अहमद को दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया था।