हिंदुस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर कम हुई दूरियां, सालों बाद LOC पर सेना ने एक दूसरे को भेजी ईद की मिठाई
नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद सरहदों पर गरजती तोपों के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग के हालात अब सुधरते दिख रहे हैं। सेना ने गुरुवार को पुंछ जिले में पुंछ-रावलकोट क्रॉसिंग प्वाइंट और मेंधर-हॉटस्प्रिंग क्रॉसिंग प्वाइंट पर एलओसी पर ईद मनाया।
हाल ही में भारत और पाकिस्तान एलओसी समेत सीमा के दूसरे सेक्टरों पर लंबे समय से जारी संघर्ष विराम उल्लंघन का दौर रोकने पर सहमत हुए थे। इस समारोह को उसी परिपेक्ष में एक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारतीय सेना और पाकिस्तानी आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-रावलकोट क्रॉसिंग पॉइंट और मेंढर क्रॉसिंग पॉइंट पर ईद मनाई।
दोनों सेनाओं के अफसरों ने आपस में मिठाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। ये पहला मौका था, जब एक लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने आपस में इस तरह शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।