जानें लॉकडाउन में पार्टनर संग कैसे बिताएं रोमांटिक पल, इन खास बातों का रखें ख्याल
नई दिल्ली: देश में कोरोना की भयावह स्थिति की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में लोग घर पर रहने को मजबूर हो गए हैं। इस दौरान कुछ कपल भी एक साथ घर में मौजूद है। आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि आप कैसे इस बंदी में अपने पार्टनर के संग रोमांटिक पल गुजार सकते हैं।
आपकी पार्टनर हमेशा ही आपके लिए खाना बनाती होगी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से आपको जब साथ रहने का मौका मिला है तो फिर आप अपने पार्टनर के लिए खाना बना सकते हैं। आप चाहें तो उनके लिए उनकी पसंदीदा डिश बना सकते हैं और यकीन मानिए इससे आप दोनों के बीच का प्यार बढ़ेगा। साथ ही, आप इस लॉकडाउन ऑनलाइल या किसी अन्य माध्यम से अपने पार्टनर के लिए उपहार मंगा सकते हैं। इससे आपके पार्टनर खुश होंगे, और आपके लिए उनके दिल में प्यार और बढ़ेगा। वही, घर पर सामान मंगाते समय पूरी सावधानी बरतना न भूलें।
हर पार्टनर चाहता है कि उसका पार्टनर घर के कामों में उसका हाथ बटाए, लेकिन समय न होने की वजह से कई बार ऐसा नहीं हो पाता। वहीं, जब अब आप लॉकडाउन की वजह से घर पर हैं, तो आप अपने पार्टनर की घर के कामों में मदद कर सकते हैं। साथ मिलकर खाना बना सकते हैं, घर की साफ-सफाई आदि काम साथ मिलकर कर सकते हैं।
आप अपने पार्टनर के लिए कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था कर सकते हैं। अब इस लॉकडाउन में बाहर जाकर कैंडल लाइट डिनर करना तो सुरक्षित और संभव भी नहीं है। ऐसे में आप खुद से घर पर ही कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था कर सकते हैं, जो आप दोनों के बीच प्यार को बढ़ाने का काम कर सकता है।