Main Slideप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

दिल्ली में कम हुआ कोरोना का कहर, मनीष सिसोदिया बोले- केंद्र घटा सकती है हमारा ऑक्सीजन कोटा, बीजेपी ने साधा निशाना

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि उसके पास सरप्लस ऑक्सीजन है और इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अगर चाहे तो दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 700 से घटाकर 582 मीट्रिक टन कर सकती है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते हम चाहते हैं कि दिल्ली को मिल रही अतिरिक्त ऑक्सीजन की खेप को जरूरतमंद राज्य को उपलब्ध करा दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में जीवनरक्षक वैक्सीन की अभी भी कमी है। कोवैक्सीन का भंडार खत्म होने के बाद दिल्ली में करीब 100 टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया गया है।

बता दें, दिल्ली में सिसोदिया के ‘सरप्लस’ ऑक्सिजन के बयान पर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी ने इस पर अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ऑक्सिजन ऑडिट की बात आई तो अब बोल रहे हैं कि ऑक्सिजन पर्याप्त मात्रा में है। केंद्र सरकार लगातार दिल्ली को ऑक्सिजन की सप्लाई देती रही, और AAP रोज अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठ बोलते रहे। AAP का झूठ अब जनता के सामने आ चुका है।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close