महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, बिना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाए नहीं हो सकेगी राज्य में एंट्री
मुंबई: कोविड संक्रमण को बढ़ता देख कर महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को एक जून तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही राज्य में प्रवेश पाने के लिए अब कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट को दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य सरकार ने यह फैसला कोविड संक्रमण के मामलों में कमी नहीं होने पर लिया है।
महाराष्ट्र द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आपदा प्रबंधन एक 2005 के शक्तियों का प्रयोग करते हुए लॉकडाउन को 15 मई से बढ़ाकर एक जून 2021 की सुबह सात बजे तक किया जाता है। सरकार ने कहा है कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए फिलहाल राज्य को लॉकडाउन के प्रतिबंध को तहत रखना जरूरी है।
बता दें, महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित वाला राज्य है। पिछले कुछ समय से यहां पर हर रोज 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सख्त पाबंदी लगा दी थी। सरकार ने पूर्ण बंदी की तरह ही पाबंदी लगाई थी। इसके बाद इसे हर 15 दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है।