प्रदेश में बीते 24 घंटे में मिले 5541 नए केस, 168 लोगों की गई जान
देहरादून। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में उत्तराखंड में लगातार बड़ी संख्या में संक्रमण में मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक सोमवार कोविड-19 के 5541 नए केस सामने आए। वहीं इस खतरनाक वायरस से 168 लोगों की जान चली गई। ताजा आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,49,814 हो चुकी है।
विभाग के मुताबिक सर्वाधिक 1857 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 717, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517 और उत्तरकाशी में 371 नए मरीज सामने आए. इसमें कहा गया है कि ताजा मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 3896 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 74,480 है जबकि 1,66,521 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर कई राज्यों में कहर बरपा रहा है। इस वायरस की चेन को तोड़ने के लिए कई प्रदेशों की सरकारों के लॉकडाउन लगाना पड़ा है। हालांकि लगातार दो दिन से भारत में कम आ रहे मामलों से अब अच्छे संकेत मिलने लगे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते 2 दिन से लगातार कम संख्या में नए केस आ रहे हैं। वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा हैं।