कोरोना से हुई पूरे परिवार की मौत, केवल बची दो बच्चियां
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक मामला सामने आया है जिसे जानकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे। क्रॉसिंग रिपब्लिक एरिया की एक सोसायटी में रहने वाले परिवार के चार लोगों की कोरोना वायरस ने जान ले ली।
अब इस परिवार में केवल दो बच्चियां ही बची हैं जिनकी उम्र 8 और 6 वर्ष हैं। जानकारी के मुताबिक कोरोना ने सबसे पहले इन बच्चियों के दादा दुर्गेश प्रसाद को अपनी चपेट में लिया। घर में रहकर आइसोलाइट होकर उनका इलाज शुरू हुआ, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। 27 अप्रैल को दुर्गेश प्रसाद की घर में मौत हो गई।
इसके बाद दुर्गेश की पत्नी उनके बेटे और पुत्रवधू को कोरोना संक्रमण के कारण ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 4 मई को दुर्गेश के बेटे अश्वनी की मौत हो गई।
उसके बाद 5 मई को दुर्गेश की पत्नी संतोष कुमारी की मौत हो गई। ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। इसके बाद दुर्गेश की पुत्रवधू यानी बच्चियों की मां निर्मला की मौत 7 मई को हो गई।
एक-एक कर भरा पूरा परिवार कुछ ही दिन में उजड़ गया और दो मासूम बच्चियां अनाथ हो गई। दोनों बच्चियों को अब उनकी बुआ के यहां बरेली भेज दिया गया है।