विराट कोहली ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कही ये बात
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। सोमवार को उन्होंने टीके का पहला डोज लिया। इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे भी कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं।
वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो सके, कोरोना वैक्सीन लेने की कोशिश करें और सुरक्षित रहें।’
बीसीसीआई ने कहा है कि, ‘कोविड-19 से उबरने के बाद आप एक समय अवधि के बाद ही टीकाकरण करवा सकते हैं। अगर प्रसिद्ध कृष्णा 18 या 20 मई को नेगेटिव आते हैं तो भी उनको पहले टीके के लिए चार सप्ताह का इंतजार करना होगा।’ बोर्ड ने कहा कि अगर सभी खिलाड़ी भारत में कोविशील्ड टीका लगवाते हैं तो इंग्लैंड में इसके दूसरे डोज को लेने में आसानी होगी, क्योंकि यह ऑक्सफोर्ड का टीका है।