प्रदेश

प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में पोस्ट कोविड सेन्टर की व्यवस्था की जाएगी: अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,29,186 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से 01 लाख 11 हजार से अधिक निजी एवं सरकारी संस्थानों में आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 4,29,53,900 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 23,333 नये मामले आये हैं तथा 34,636 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। अब तक 12,54,045 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1,74,892 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालायों में इलाज करा रहे है।

श्री प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,61,796 क्षेत्रों में 6,05,042 टीम दिवस के माध्यम से 3,45,10,826 घरों के 16,63,44,933 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,09,37,928 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 27,84,232 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,37,22,160 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 01 मई, 2021 से 18 से 44 वर्ष वाले लोगों का भी टीकाकरण 07 जनपदों में शुरू किया गया था, जिसे कल से 18 जनपदों में विस्तार किया जा रहा है।

इन जनपदों में अलीगढ़, आगरा, मुरादाबाद, अयोध्या, सहारनपुर, फिरोजाबाद, झांसी, शाहजहांपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मथुरा, लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और प्रयागराज में प्रारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याएं आने पर मंगलवार से प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में पोस्ट कोविड सेन्टर की व्यवस्था की जायेगी। कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने के पश्चात अगर किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या होती है तो इन पोस्ट कोविड सेन्टरों के माध्यम से उन्हें सलाह एवं उपचार दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close