ऑनलाइन लीजिए कोरोना के खिलाफ जागरुकता प्रतियोगिता में भाग, इस पते पर भेजें अपनी रचना
लखनऊ। बढ़ते कोरोना के विरुद्ध जागरुकता के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा उत्प्रेरित एंव समर्थित इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन साइंस कम्यूनिकेशन सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है।
इसमें टीकाकरण को लेकर हिंदी या अंग्रेजी में स्लोगन लिखने हैं। मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग को लेकर पोस्टर बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग विषय पर कॉमिक्स बनाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त कठपुतली नाटक वर्ग में 2 से 5 मिनट का वीडियो भेजा जा सकता है।
विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों- 6 से 18, 19 से 25 और 26 वर्ष से अधिक लोगों के लिए आयोजित की जा रही है। प्रतियोगी अपनी रचना 31 मई तक [email protected] पर ऑनलाइन भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 8004714870 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।