Main Slideराष्ट्रीय
नहीं थम रही कोरोना की बेकाबू रफ्तार, बीते दिन 4187 लोगों की गई जान
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। देश में लगातार तीन दिन से 4 लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में एक दिन 4,187 कोरोना मरीजों की जान गई है।
इससे पहल देश में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना से मौत नहीं हुई थी। जो अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं।
मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,078 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस खतरनाक वायरस से 4,187 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं, बीते 24 घंटे में 3,18,609 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है।