कोविड राष्ट्रीय नीति में हुआ बदलाव, अब भर्ती के लिए रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जरुरत नहीं
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार लोगों को अपना शिकार बना रही है। भारत में लगातार तीन दिनों से 4 लाख से ज्यादा कोविड के नए मामले सामने आ रह हैं। इसके अलावा लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या से भी लोगों के मन में डर पैदा होने लगा है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए कोरोना की राष्ट्रीय नीति में बदलाव किया है। नई नीति के तहत कोविड हेल्थ फेसिलिटी में बिना पॉजिटिव रिपोर्ट के भी भर्ती करने का प्रावधान किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ”कोरोना का संदिग्ध मामला अगर होता है तो उसे सीसीसी, डीसीएचसी या डीएचसी वॉर्ड में भर्ती किया जाए। किसी भी मरीज को सर्विस देने के लिए इनकार नहीं किया जा सकता है। इसमें ऑक्सीजन या आवश्यक दवाएं भी शामिल हैं, भले ही मरीज किसी दूसरे शहर का ही क्यों न हो।”
मंत्रालय ने आगे जानकारी दी कि किसी भी मरीज को इस आधार पर प्रवेश देने से मना नहीं किया जा सकता है उसके पास उस शहर का वैलिड आईडी कार्ड नहीं है, जहां पर अस्पताल स्थित है। अस्पताल में एंट्री जरूरत के हिसाब से होगी।