Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी राहत भरी खबर, एक हफ्ते से 180 जिलों में नहीं आए एक भी केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार लोगों को अपना शिकार बना रही है। भारत में लगातार तीन दिनों से 4 लाख से ज्यादा कोविड के नए मामले सामने आ रह हैं। हर दिन बढ़ रही मौतों की संख्या ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक राहत भरी खबर दी है। शनिवार (8 मई) को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले सात दिनों से देश के 180 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं देखा गया है।
वहीं, 18 जिलों ने पिछले 14 दिनों में कोई भी मामला दर्ज नहीं किया है। इसके अलावा, पिछले 21 दिनों में 54 जिलों में कोई नया मामला नहीं देखा गया है। बता दें कि आज भी देशभर में कोरोना वायरस के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए और इस दौरान चार हजार से अधिक लोगों की मौतें हो गईं।