Main Slideराष्ट्रीय

कोरोना से देशभर में पिछले 24 घंटों में 3,980 लोगों की मौत, 4 लाख 12 हजार से ज्यादा नए मामले

नई दिल्ली। कोरोना की रफ़्तार पर लगाम लगाने के लिए देश में भले ही विभिन्न राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन लगा दिया हो लेकिन कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 4 लाख 12 हजार 262 नए केस सामने आए हैं जबकि 3,980 लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 4 लाख 12 हजार 262 नए केस सामने जबकि 3,980 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 23,01,68 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या में देश में लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 35,66,398 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 3,29,113 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

3980 नई मौतों में महाराष्ट्र के 902, पंजाब के 180, छत्तीसगढ के 235, केरल के 58, कर्नाटक के 346, तमिलनाडु के 167, दिल्‍ली के 311, हरियाणा के 181, मध्‍य प्रदेश के 71, यूपी के 353, पश्चिम बंगाल के 103 और आंध्र प्रदेश के 85 लोग शामिल हैं।

देश में अब तक कुल 230168 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 72662, पंजाब से 9825, छत्तीसगढ़ से 9738, केरल से 5565, कर्नाटक से 16884, तमिलनाडु से 14779, दिल्ली से 18063, हरियाणा से 4960, मध्‍य प्रदेश से 6074, उत्तर प्रदेश से 14151, पश्चिम बंगाल से 11847 और आंध्र प्रदेश से 8374 मौतें हुई हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close