बेंगलुरू में कोरोना वायरस का कहर बढ़ा. हर दूसरा शख्स मिल रहा संक्रमित
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस खतरनाक वायरस की दूसरी लहर से भारत में हर दिन 3 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। तेजी से फैलने वाले इस वायरस की वजह से अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लगी है।
इलाज के अभाव में कई लोगों की जान चली जा रही है। इस बीच कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले डराने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
बंगलूरू में स्थिति ऐसी हो गई है कि यहां हर दूसरा शख्स कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है और संक्रमण की दर सोमवार को 55 फीसदी तक पहुंच गई है जो कि सबसे अधिक है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है।
बीते 24 घंटे में कोविड-19 वायरस की वजह से 3780 लोगों की जान चली गई। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है। हालांकि महाराष्ट्र में लगी पाबंदियों की वजह से अब राज्य में संक्रमण के मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है।