Main Slideराष्ट्रीय
24 घंटों में आए कोरोना के 3 लाख 68 हजार से ज्यादा मामले, 3417 की मौत
नई दिल्ली। सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर फिलहाल कोई ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 3,68,147 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की की संख्या 1,99,25,604 हो गई है। वहीं इस दौरान 3417 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों की तादाद 2,18,959 हो गई है।
देश में इस वक्त एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 34 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करते हुए 34,13,642 हो गई है। सोमवार लगातार 12वां दिन है जब कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख से ज्यादा आए हैं।