Main Slideप्रदेश
यूपी में अब 6 मई सुबह सात बजे तक रहेगा लॉकडाउन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे में लॉकडाउन को दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि सरकार ने पिछले शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू को सोमवार को दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब यह कर्फ्यू छह मई सुबह सात बजे तक लागू रहेगा।
लॉकडाउन के दौरान पूर्ण रूप से बंदी रहेगी, लेकिन जरूरी चीजों की दुकानें और जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। बता दें कि पिछले 24 घंटे में यूपी में 30,983 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि 290 लोगों की मौत हुई है।
यूपी में कोरोना से 36,650 लोगों रिकवर हुए हैं। यूपी में अब ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2,95,752 हो गई है जबकि कुल केस 13,13,361 हैं। यूपी में शनिवार को 2,97,021 लोगों के सैंपल लिए गए।