Main Slideप्रदेश
हरियाणा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सरकार का बड़ा फैसला, 1 हफ्ते के लिए लगा लॉकडाउन
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयानक रूप के देखते हुए कई राज्यों ने सख्त पाबंदियां लगाना शुरू कर दी हैं। अब इस लिस्ट में हरियाणा का नाम भी जुड़ गया है।
कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राज्य में एक हफ्ते के लिए फुल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में तीन मई से सात दिनों के लिए फुल लॉकडाउन लगाया जाएगा।
बीते दिन यानी शनिवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13588 नए मामले सामने आए थे। वहीं, गुरुग्राम में 4099 कोरोना मरीज मिले थे। शनिवार को पूरे राज्य में कोरोना वायरस से 125 लोगों की मौत भी हुई। राहत की बात रही कि शनिवार को 8509 लोग ठीक भी हुए।