Main Slideप्रदेश

बंगालः चुनावी नतीजों के बीच बीजेपी के आरामबाग दफ्तर में आगजनी, टीएमसी पर लगे आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के सीटों के रूझान अब धीरे-धीरे नतीजों में बदलने लगे हैं। अब तक रूझानों के मुताबिक राज्य में ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करते दिख रही हैं।

हालांकि वोटों की गिनती अभी भी जारी है। इस बीच बंगाल से हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक बंगाल में आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी गई। बीजेपी ने टीएमसी पर इसका आरोप लगाया है।

टीएमसी ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। बता दें कि बंगाल चुनाव में टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में एक बार उभरकर सामने आई है। पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद रविवार शाम ममता बनर्जी सामने आईं।

उन्होंने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने ‘जय बंगला’ का नारा लगाकर कहा कि अभी जीत का जश्न नहीं मनाएंगे। साथ ही उन्होंने समर्थकों से अपील की कि अभी कहीं भी कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाए और समर्थकों से घर जाने की अपील की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close